Adobe Photoshop क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Keys
Adobe Photoshop क्या है , इसका Origin कब हुआ , इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Keys दोस्तों आज के समय में बहुत जगह Graphics का प्रयोग होता है जिसमें Graphics के लिए बहुत से Software हैं जो इस्तेमाल किए जाते हैं उनमें से एक है Adobe Photoshop जो Graphics की दूनिया में बहुत बड़ा रोल निभाता है तो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको Adobe Photoshop के बारें में बताउँगा कि Adobe Photoshop क्या है , इसका Origin कब हुआ , इसका Extension कब हुआ , इसका Very Useful Keys कौन - कौन सी हैं। तो दोस्तों देर ना करते हुए शुरू करते हैं हमारा आज का लेख और इसमें सबसे पहले बात करते हैं कि Adobe Photoshop क्या है। Adobe Photoshop क्या है - Adobe Photoshop एक बहुत लोकप्रिय ग्राफिक्स प्रोग्राम है। इसे सरल भाषा में बताउँ तो यह Photo Editing, Vector और Graphics के लिए एक बहुत ही अच्छा Software है जिसमें हमें एक साथ कई लेयर्स पर काम करने की सुविधा मिलती है। इसका Use सबसे ज्याद...