Adobe Photoshop क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Keys

Adobe Photoshop क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Keys



दोस्तों
आज के समय में बहुत जगह Graphics का प्रयोग होता है जिसमें Graphics के लिए बहुत से Software हैं जो इस्तेमाल किए जाते हैं उनमें से एक है Adobe Photoshop जो Graphics की दूनिया में बहुत बड़ा रोल निभाता है तो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको Adobe Photoshop के बारें में बताउँगा कि Adobe Photoshop क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension कब हुआ, इसका Very Useful Keys कौन-कौन सी हैं।

तो दोस्तों देर ना करते हुए शुरू करते हैं हमारा आज का लेख और इसमें सबसे पहले बात करते हैं कि Adobe Photoshop क्या है।

Adobe Photoshop क्या है-

Adobe Photoshop एक बहुत लोकप्रिय ग्राफिक्स प्रोग्राम है। इसे सरल भाषा में बताउँ तो यह Photo Editing, Vector और Graphics के लिए एक बहुत ही अच्छा Software है जिसमें हमें एक साथ कई लेयर्स पर काम करने की सुविधा मिलती है। इसका Use सबसे ज्यादा Photographers, Graphics Designer और Web Designer के पास होता है। यह Photo Editing की दूनिया का राजा है।

इसका Origin कब हुआ-

Adobe Photoshop, Adobe System नामक कम्पनी द्वारा विकसित एक बहुत ही Famous प्रोग्राम है। इसे थॉमस और जॉन नॉल के द्वारा सन् 1988 में बनाया गया था।

इसका Extension क्या है-

Adobe Photoshop का Extension है = .psd

इसकी Very Useful Keys-

नई फाईल Open करने के लिए यूज करें

Ctrl+ N

Save file को Open करने के लिए यूज करें

Ctrl+ O

Copy करने के लिए यूज करें

Ctrl+ C

Cut करने के लिए यूज करें

Ctrl+ X

Cut या Copy, किए हुए को Paste  करने के लिए यूज करें

Ctrl+ V

Print करने के लिए यूज करें

Ctrl+ P

Undo करने के लिए यूज करें

Ctrl+ Z

Multiple Undo (एक से अधिक बार) करने के लिए यूज करें

Alt + Ctrl+ Z

Redo करने के लिए यूज करें

Ctrl+ Shift + Z

Open Current File को बन्द करने के लिए यूज करें

Ctrl+ W

सभी Open File को बन्द करने के लिए यूज करें

Alt + Ctrl+ W

File को Save करने के लिए यूज करें

Ctrl+ S

Zoom in करने के लिए यूज करें

Ctrl+ +

Zoom Out करने के लिए यूज करें

Ctrl+ -

Image को Screen में Fit करने के लिए यूज करें

Ctrl+ 0

Image को Real Size में लाने के लिए यूज करें

Ctrl+ Alt + 0

Work area को Full Screen में करने के लिए यूज करें

F

Brush Size को बढ़ाने के लिए यूज करें

]

Brush Size को घटाने के लिए यूज करें

[

Brush की Hardness को बढ़ाने के लिए यूज करें

Shift + ]

Brush की Hardness को घटाने के लिए यूज करें

Shift + [

Toggle Airbrush Option को Open करने के लिए यूज करें

Shift + Alt + P

सभी Tools  को Show/Hide करने के लिए यूज करें

Tab

Colour Panel को Show/Hide करने के लिए यूज करें

F6

Layer Panel को Show/Hide करने के लिए यूज करें

F7

Info Panel को Show/Hide करने के लिए यूज करें

F8

Action Panel को Show/Hide करने के लिए यूज करें

F9

New Layer Insert करने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + N

किसी Layer की Duplicate Layer बनाने के लिए यूज करें

Ctrl + J

Layer Select करने के लिए यूज करें

Ctrl + A

Select Layer को Deselect करने के लिए यूज करें

Ctrl + D

पहले Select Area को दोबारा Select करने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + D

Object की Opacity को कम या ज्यादा करने के लिए यूज करें

Alt + 0, Alt + 1, Alt + 2, Alt + 3, Alt + 4

Layer को Merge करने के लिए यूज करें

Ctrl + E

All Layers को Merge करने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + E

Object को Back और Front में लाने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + [

Ctrl + Shift + ]

Object के बाहरी Area को Select करने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + I

Selection और Planes को छुपाने के लिए यूज करें

Ctrl + H

Last Duplicate को Repeat और Move करने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + T

Object को Transform करने के लिए यूज करें

Ctrl + T

History Option को Open करने के लिए यूज करें

F5

Fill Option को Open करने के लिए यूज करें

Shift + F5

RGB/CMYK में बदलने के लिए यूज करें

Ctrl + Y

Ruler Bar के लिए यूज करें

Ctrl + R

Filter Liquify Option Open करने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + X

Level Option को Open करने के लिए यूज करें

Crtl + L

Colour Balance Option को Open करने के लिए यूज करें

Crtl + B

Image पर Auto Level लाने के लिए यूज करें

Crtl + Shift + L

Image पर Auto Colour Balance लाने के लिए यूज करें

Crtl + Shift + B

Curves Option को Open करने के लिए यूज करें

Ctrl + M

Hue / Saturation Option को Open करने के लिए यूज करें

Ctrl + U

Image को Saturate करने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + U

Layer पर Foreground Colour Fill करने के लिए यूज करें

Alt + Delete

Image को Drag करने के लिए जो Zoom की गई है के लिए यूज करें

Space Bar

Text के Size को बढ़ाने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + >

Text के Size को घटाने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + <

Text को Upper Case और Lower Case में Change करने के लिए यूज करें

Ctrl + Shift + K

Move Tool, Artboard Tool के लिए यूज करें

V

Rectangular Marquee Tool, Elliptical Marquee Tool के लिए यूज करें

M

Lasso Tool, Polygonal Lasso Tool, Magnetic Lasso Tool के लिए यूज करें

L

Magic Wand Tool, Quick Selection Tool के लिए यूज करें

W

Crop Tool, Slice Tool, Slice Select Tool, Perspective Crop Tool के लिए यूज करें

C

Eyedropper Tool, Colour Sampler Tool, Ruler Tool, Note Tool के लिए यूज करें

I

Spot Healing Brush Tool, Healing Brush Tool, Patch Tool, Red Eye Tool, Content-Aware Tool के लिए यूज करें

J

Brush Tool, Pencil Tool, Colour Replacement Tool, Mixer Brush Tool के लिए यूज करें

B

Clone Stamp Tool, Pattern Stamp Tool के लिए यूज करें

S

History Brush Tool, Art History Brush Tool के लिए यूज करें

Y

Eraser Tool, Background Eraser Tool, Magic Eraser Tool के लिए यूज करें

E

Gradient Tool, Pain Bucket Tool के लिए यूज करें

G

Dodge Tool, Burn Tool, Sponge Tool के लिए यूज करें

O

Pen Tool, Free Form Pen Tool के लिए यूज करें

P

Horizontal Type Tool, Vertical Type Tool, Horizontal Type Mask Tool, Vertical Type Mask Tool के लिए यूज करें

T

Path Selection Tool, Direct Selection Tool के लिए यूज करें

A

Rectangle Tool, Rounded Rectangle Tool, Ellipse Tool, Polygon Tool, Line Tool, Custom Shape Tool. के लिए यूज करें

U

Hand टूल. के लिए यूज करें

H

Rotate View Tool के लिए यूज करें

R

Zoom Tool के लिए यूज करें

Z

Default Foreground / Background Colours के लिए यूज करें

D

Switch Foreground / Background Colours के लिए यूज करें

X

Toggle Standard / Quick Mask Modes के लिए यूज करें

Q

तो दोस्तों आप मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और मुझे कमेंट करें कि आपको मेरा लेख कैसा लगा। आपके कमेंट से मुझे मोटिवेशन मिलता रहेगा और मैं आगे भी इसी प्रकार के लेख निरन्तर लाता रहूँगा और मैं यह उम्पीद भी करता हूँ कि आप मेरे आने वाले सभी लेखों को इसी तरह दिल से पढ़ते रहेंगे।


धन्यवाद!

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

MS Word क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Useful Shortcut Keys

Corel Draw (कोरल ड्रा) सॉफ्रटवेयर क्या है, इसका Origin कब हुआ और इसकी Shortcut Keys

MS Excel क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Shortcut Keys

अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे जोड़ें/ How to Connect Youtube Channel to Facebook Page

अवसाद (Depression) से बाहर आने के आसान तरीके/ Easy way to come out of Depression

क्या होती है RAM और यह कितने प्रकार की होती है/ What is the RAM and How many types of RAM

MS Powerpoint की बहुत ही Useful Shortcut Keys जो आपके कार्य को करेंगी आसान /Very Useful Shortcut Keys of MS Powerpoint