MS Excel क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Shortcut Keys
MS Excel क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Shortcut Keys दोस्तों अगर आप कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आप MS Excel (Microsoft Excel) के बारे में तो जरूर जानते होंगे और यदि नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज के इस लेख में मैं आपको MS Excel के बारे में बताउँगा कि MS Excel क्या है ] इसका Origin कब हुआ ] इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Shortcut Keys, तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए आज के लेख को शुरू करते हैं और इसमें सबसे पहले जानते हैं कि MS Excel क्या है। MS Excel क्या है - MS Excel एक ऐसा टूल है जो हमें किसी डाटा को बनाने उसमें बड़ी से बड़ी गणनाओं को करने में सहायता प्रदान करता है ] जोकि इसकी सहायता से बहुत आसानी से हो जाती हैं। MS Excel का Origin कब हुआ - MS Excel को अमेरिकन कम्पनी Microsoft द्वारा बनाया गया था और इसे बनाने में Software Engineer जिसका नाम Dan Brikclin था कि अहम भूमिका रही और Dan Brikclin ...