ऑनलाईन पैसा कैसे कमाऐें / ऑनलाईन अर्निंग केसे करें Online paisa kaise kamaye / Online earning kaise kare

ऑनलाईन पैसा कैसे कमाऐें / ऑनलाईन अर्निंग केसे करें

Online paisa kaise kamaye / Online earning kaise kare



दोस्तों आज का समय इंटरनेट का समय है अगर इसे मैं दूसरे शब्दों में कहूँ तो कोरोना के समय में हम सभी को इंटरनेट पर डिपेंड होना पड़ा जिसके चलते एक लाभ यह हुआ कि हम इंटरनेट के बारे काफी कुछ जान भी पाये ओर इससे हम क्या-क्या कर सकते हैं यह भी समझ सके। कोरोना के समय में बहुत से लोगों के काम बंद हो गए, बहुत से लोगों की नौकरयां चली गयी जिससे यह हुआ कि जो भी लोग उस समय पर इसे समझ पाये उन्होंने कहीं न कहीं अपने कुछ इनकम के सोर्सेस बनाये जो कि अब बहुत अच्छे चल रहे हैं और शायद यह इनकम के सोर्सेस उनके पहले सोर्सेस से भी अच्छे साबित हुए हैं परन्तु अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो अभी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि हम ऑनलाईन इंटरनेट के द्वारा ऐसे कौन से प्लेटफार्म हैं जिन्हें हम अपना इनकम का सोर्स बना सकते हैं क्यूँकि हम इसके द्वारा घर पर रहकर भी बहुत से कार्य हैं जो कर सकते हैं और धीरे-धीरे उन्हें एक अच्छी आय के साधन भी बना सकते हैं, तो चलिए दोस्तों मैं आज आपको ऐसे कुछ ऑनलाईन प्लेटफार्म, कुछ तरीकों के बारे में सजस्ट (Suggest) करूँगा जिन पर अगर आप कुछ समय अच्छे से मेहनत करते हैं तो हो सकता है कि आप एक बहुत अच्छी इनकम के सोर्स डेवलप कर लें जैसा कि बहुत से लोग कर भी रहे हैं तो दोस्तों बिना देर किए शुरू करते हैं।


1- यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर:-

दोस्तों जैसा कि आप आजकल देखते ही होंगे कि आपको अगर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए, तो वह जानकारी अब आपको यूट्यूब पर भी मिल जाती है जो कि सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग यूट्यूब चैनलों द्वारा आप प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार आप भी अपना यूटृयूब चैनल बना सकते हैं और जिस भी फिल्ड में जिस भी विषय पर आपको अच्छी जानकारी हो उस विषय पर आप अपने चैनल पर जानकारी दे सकते हैं और जैसे-जैसे आपका चैनल ग्रो करेगा तो उसी के साथ यूट्यूब का अपना कुछ क्राइट एरिया भी है जिसे अगर आप पूरा कर लेते हैं (जो कि अगर आपका चैलन पसंद किया जाने लगा तो वह पूरा हो ही जता है) तो उसके बाद अपका चैनल जितना ग्रो करता जाएगा उतनी आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी।


2- ऑनलाइन पढ़ाकर:-

दोस्तों अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो अब आपको किसी भी प्रकार के फिजिकल सेन्टर लेकर उनमें पढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। अब आप ऑनलाइन अपनी क्लासेज भी चला सकते हैं जैसा कि आपने कोरोना के समय में देखा ही होगा कि बच्चों की स्कूल की क्लासेज भी ऑनलाइन जूम पर चल रही थी और आप यह भी जानते ही हैं कि पढ़ाई का स्तर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है तो इस काम में तो आपको कभी कोई कमी नहीं आने वाली है। आप जितनी अच्छी नॉलेज देंगे आप उतना ही ग्रो भी करेंगे।


3- कॉन्टेंट क्रिऐटर:-

दोस्तों आजकल आप देख रहे होंगे कि यूट्यूब पर आपको बहुत से यूट्बर्स के चैलन मिलते हैं। वह जो कुछ भी आपको समझाते या बताते हैं वह सब कॉन्टेंट होता है जिसे शुरूआत में तो सभी खुद से ही कर लेते हैं क्यूँकि शुरूआत में नए-नए कॉन्टेंट सोचना और उन्हें क्रिऐट करना ईज़ी होता है लेकिन कुछ समय बाद नए-नए कॉन्टेंट सोचना और उन्हें क्रिएट करना मुश्किल होता जाता है तो जिनके चैनल ग्रो कर जाते हैं तो वह यूट्बर्स अपने लिए कॉन्टेंट क्रिएटर को हायर करल लेते हैं जो उनके लिए नए-नए कॉन्टेंट बनाता है और उन्हें देता रहता है जिसके क्रिएटर को अच्छे पैसे भी मिलते हैं तो दोस्तों आप कॉन्टेंट क्रिएटर बनकर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं बस आपको थोड़ा अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होगा।


4- ब्लॉगिंग करके:-

दोस्तों मैं पहले थोड़ा आपको ब्लॉगिंग के बारे बता दूँ कि ब्लॉगिंग होती क्या है। दोस्तों जैसे अगर आप यूट्यूब पर विडओं बनाकर डालते हैं तो उसे व्लॉगिंग कहते है जिसमें आप विडओ बनाते हैं लेकिन ब्लॉगिंग में आपको नेट पर ब्लॉग लिखकर डालता होता है जी हां आप सही समझे आप एक राईटर बनकर कार्य करते हैं जिसमें आप अपनी नॉलेज को या जो कुछ भी आप जानते हों या जो कुछ भी आप लिख सके उसे आप इंटरनेट पर डालते हैं जिसके लिए आपको नेट पर बहुत सी फ्री साईट्स भी मिल जाएगी जिस पर आप अपना ब्लॉग लिखकर डाल सकते हो (जिसे पबलिश करना कहते हैं) तो आप पबलिश कर सकते हो। अब आप सोचेंगे कि इससे पैसे कैसे मिलेंगे। दोस्तों आज भी बहुत से लोगों को जानकारियाँ या कहानियाँ पढ़ना पसंद होता है तो वह लोग अपनी पसंद के अनुसार नेट पर सर्च करते हैं तो उनकी आवश्यकता के अनुसार अगर आपका लेख होता है तो वह उसे पढ़ेंगे तो जितने भी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके लेख को पढ़ेंगे उसी के अनुसार आपको कुछ इनकम जनरेट होती है जो कि उस पर चल रहे एडवरटाईजमेंट से मिलती है तो दोस्तों यह भी एक अच्छा प्लेटफार्म है इनकम का सोर्स बनाने के लिए।


5- फ्री लांसिंग वर्क:-

दोस्तों बहुत सी कम्पनीयां अपना कुछ कार्य ऑनलाइन भी कराती हैं जिसे फ्री लांसिंग वर्क कहा जाता है। इसे आप उस कम्पनी से कार्य लेकर उनकी निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करके दे देते हैं, जिसके बदले आपको कुछ पैसा मिल जाता है। ऐसा कार्य मिल कहाँ से सकता है। मै आपको बता दूँ कि नेट पर बहुत सी फ्री लांसिंग की फ्री साईट्स हैं जिनमें से कुछ साईट्स सही और जेंनविन हैं उन पर आप अपना लोगिन करके उन पर जाकर देख सकते वहाँ पर आपको कई कम्पनीयाँ मिल जाती हैं जो अपना कार्य उस साईट के द्वारा देती हैं तो उसमें जो भी कार्य आप कर सकते हों वह आप लेने के लिए एप्लाई कर सकते हैं। कार्य लेने के लिए कई लोग एप्लाई करते हैं कम्पनी उनमें से कुछ व्यक्तियों को सलेक्ट करके उनको कार्य करने के लिए दे देती है तो इस प्रकार भी आप ऑनलाईन कार्य कर सकते हैं।


6- सर्विस को सेल कराकर:-

दोस्तों कुछ ऐप ऐसे भी हैं जिन पर आप अपना अकाउंट बनाकर उन पर उपलब्ध सविर्स को सेल कराकर कमीशन के रूप में पैसा कमा सकते हो जैसे कि बहुत से ऐप ऐसे हैं जिनसे अगर आप किसी व्यक्ति का इन्श्यारेन्स कराते हैं तो उस ऐप के द्वारा आपको इन्श्योरेन्स सेल कराने पर कमीशन मिलता है और यह इन्श्योरेन्स उन्हीे कम्पनियों के होते जो आप देखते ही जैसे- आदित्य बिरला, टाटा, बजाज अल्यान्ज आदि सभी अच्छी कम्पनियाँ इन ऐप पर उपलब्ध होती हैं कस्टमर को जिस भी कम्पनी का इन्श्योरेन्स लेना हो आप इन ऐप के द्वारा दिला सकते हैं और कमीशन के रूप में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


7- इन्स्टाग्राम से:-

दोस्तों इन्स्टाग्राम पर आप रील्स बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अब इन्स्टाग्राम पर बोनस का ऑपशन्स आने लगा जो कि अभी सबके पास नहीं आया है पर धीरे-धीरे सब के पास आ जाएगा जिसमें आपको इन्स्टाग्राम से भी इनकम होगी।


तो दोस्तों आप मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और मुझे कमेंट करें कि आपको मेरा लेख कैसा लगा। आपके कमेंट से मुझे मोटिवेशन मिलता रहेगा और मैं आगे भी इसी प्रकार के लेख निरन्तर लाता रहूँगा और मैं यह उम्पीद भी करता हूँ कि आप मेरे आने वाले सभी लेखों को इसी तरह दिल से पढ़ते रहेंगे।


धन्यवाद!



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

MS Word क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Useful Shortcut Keys

Corel Draw (कोरल ड्रा) सॉफ्रटवेयर क्या है, इसका Origin कब हुआ और इसकी Shortcut Keys

MS Excel क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Shortcut Keys

अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे जोड़ें/ How to Connect Youtube Channel to Facebook Page

अवसाद (Depression) से बाहर आने के आसान तरीके/ Easy way to come out of Depression

क्या होती है RAM और यह कितने प्रकार की होती है/ What is the RAM and How many types of RAM

MS Powerpoint की बहुत ही Useful Shortcut Keys जो आपके कार्य को करेंगी आसान /Very Useful Shortcut Keys of MS Powerpoint