Corel Draw (कोरल ड्रा) सॉफ्रटवेयर क्या है, इसका Origin कब हुआ और इसकी Shortcut Keys

Corel Draw (कोरल ड्राSoftware क्या हैइसका Origin कब हुआ और इसकी Shortcut Keys

दोस्तों आज के समय में बहुत जगह पर, बहुत से कामों में Graphics और Animation का इस्तेमाल होने लगा है] जिसमें यदि बात करें तो Graphics के लिए Most Popular Software Corel Draw का प्रयोग होता है, तो आज के इस लेख में हम Corel Draw के बारें में जानेंगे कि ये Software क्या, इसका Origin कब हुआ और इसकी Shortcut Keys कौन-कौन सी हैं, तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं।



Corel Draw (कोरल ड्राSoftware क्या है-

Corel Draw एक वेक्टर ग्राफिक Software है यदि आसान भाषा में समझे तो यह एक Designing सॉफ्रटवेयर है, जिसकी सहायता से हम Logo, Poster, Banner, Cards, Products Artwork आदि बहुत से Designing work कर सकते हैं और आज के मसय में इसका इस्तेमाल लगभग हर फील्ड में हो रहा है। Corel Draw पहले माइक्रोसॉफ्रट विंडोज 3 के लिए बनाया गया था परन्तु आज के समय में यह विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10, और अब जितने भी लेटेस्ट Version सब पर चलता है।

Origin कब हुआ और इसका Extension क्या है-

Corel Draw का Origin “Canada Corel Corporation” द्वारा सन 1989 में हुआ। इसका Extension- .CDR है। आज Corel Draw की किसी फोईल को देखेंगे तो उसका Extension आपको .CDR (.CDRदिखेगा।

तो अब जानते हैं इसकी Shortcut Keys कौन-कौन सी हैं-

Corel Draw Shortcut Keys-

Align Top = T

Top से Align करने के लिए इसका यूज़ करें (Align करने के लिए आपको जिस Object को Align करना है उसे उस Top वाले Object के साथ Select कना होगा जिसके साथ आपको Align करना है] फिर T press करना है)

Align Bottom = B

Bottom से Align करने के लिए इसका यूज़ करें (Align करने के लिए आपको जिस Object को Align करना है उसे उस Bottom वाले Object के साथ Select कना होगा जिसके साथ आपको Align करना है] फिर B press करना है)

Align Right = R

Right से Align करने के लिए इसका यूज़ करें (Align करने के लिए आपको जिस Object को Align करना है उसे उस Right वाले Object के साथ Select कना होगा जिसके साथ आपको Align करना है] फिर R press करना है)

Align Right = L

Left से Align करने के लिए इसका यूज़ करें (Align करने के लिए आपको जिस Object को Align करना है उसे उस Left वाले Object के साथ Select कना होगा जिसके साथ आपको Align करना है] फिर L press करना है)

Align Center Vertically = C

Vertically Center से Align करने के लिए इसका यूज़ करें (Align करने के लिए आपको जिस Object को Align करना है उसे उस Object के साथ Select कना होगा जिस Object के Vertically Center आपको Alignment करना है] फिर C press करना है)

Align Center Horizontally = E

Horizontally Center से Align करने के लिए इसका यूज़ करें (Align करने के लिए आपको जिस Object को Align करना है उसे उस Object के साथ Select कना होगा जिस Object के Horizontally Center आपको Alignment करना है] फिर E press करना है)

Display Document Window Refresh = Ctrl+W

Corel Draw की Display window को Refresh करने के लिए इसका यूज़ करें।

Display Toggle = Shift+F9

Toggle को दिखाने के लिए इसका यूज़ करें।

Full Screen = F9

Full Screen को देखने के लिए इसका यूज़ करें।

Copy = Crtl+C

Copy करने के लिए इसका यूज़ करें।

Cut = Ctrl+X

Cut करने के लिए इसका यूज़ करें।

Paste = Ctrl+V

Copy या Cut किए गए Matter को Paste करने के लिए इसका यूज़ करें।

Repeat = Ctrl+R

अपनी पिछली की गई क्रिया को दोहराने के लिए इसका यूज़ करें।

Undo = Ctrl+Z

अपनी पिछली स्थिति में वापिस आने के लिए इसका यूज़ करें।

Redo = Ctrl+Shift+Z

जो हमने Undo किया था उसे वापिस करने के लिए इसका यूज़ करें।

Duplicate = Ctrl+D

जो भी Text या Object हमने Select किया हैं उसे  Duplicate करने के लिए इसका यूज़ करें।

Save File = Ctrl+S

जिस फाईल पर आप काम कर रहे हैं उसे Save (सुरक्षित) करने के लिए इसका यूज़ करें।

Create New File = Ctrl+N

नई फाईल बनाने के लिए इसका यूज़ करें।

Save As = Ctrl+Shift+S

जो फाईल Open है उसे अन्य किसी नाम से Save (सुरक्षित) करने के लिए इसका यूज़ करें।

Open File = Ctrl+O

जो फाईल पहले से बनी हुई है उसे Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Import File = Ctrl+I

अपनी किसी एक फाईल में दूसरी फाईल को Import करने के लिए इसका यूज़ करें।

Export File = Ctrl+E

फाईल से किसी Object को किसी अन्य फार्मेट में में Save करने के लिए इसका यूज़ करें।

Print File = Ctrl+P

Document को Print करने के लिए इसका यूज़ करें।

Exit from Corel Draw = Alt+F4

Corel Draw File से बाहर आने के लिए इसका यूज़ करें।

Contour = Ctrl+F9

Contour Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Position = Alt+F7

Position Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Rotate = Alt+F8

Rotate Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Envelope = Ctrl+F7

Envelope Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Lens = Alt+F3

Lens Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Graphic and Text Style = Ctrl+F5

Graphic & Text Style Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Linear Dimensions = Alt+F2

Linear Dimensions Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Object Size = Alt+F10

Object Size Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Scale and Mirror = Alt+F9

Scale and Mirror Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Intensity / Brightness = Ctrl+B

Intensity / Brightness Dialog Box Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Colour Balance = Ctrl+Shift+B

Colour Balance Dialog Box Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Hue/Saturation/Lightness = Ctrl+Shift+U

Hue/Saturation/Lightness Dialog Box Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Uniform Fill = Shift+F11

Uniform Fill Dialog Box Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Fountain Fill = F11

Fountain Fill Dialog Box Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Increase Font Size = Ctrl+Nampad 8

Font Size को एक-एक Point बढ़ाने के लिए इसका यूज़ करें।

Decrease Font Size = Ctrl+Nampad 2

Font Size को एक-एक Point घटाने के लिए इसका यूज़ करें।

Bold Text = Ctrl+B

Text को Bold करने के लिए इसका यूज़ करें।

Italic Text = Ctrl+I

Text को Italic करने के लिए इसका यूज़ करें।

Hand Tool = H

Hand Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Ellipse Tool = F7

Ellipse Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Eraser Tool = X

Eraser Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Freehand Tool = F5

Freehand Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Mesh Tool = M

Mesh Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Rectangle Tool = F6

Rectangle Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Polygon Tool = Y

Polygon Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Spiral Tool = A

Spiral Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Text Tool = F8

Text Tool को लेने के लिए इसका यूज़ करें।

Zoom Out = F3

Zoom Out करने के लिए इसका यूज़ करें।

Zoom In = F2

Zoom In करने के लिए इसका यूज़ करें।

Zoom all object fit to window = F4

सभी Objects को एक साथ Zoom करने के लिए इसका यूज़ करें।

Outline = F12

Outline Dialog Box Open करने के लिए इसका यूज़ करें।

Outline Colour = Shift+F12

Outline का Colour Change करने का Dialog Box Open करने के लिए इसका यूज़ करें।


तो दोस्तों आप मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और मुझे कमेंट करें कि आपको मेरा लेख कैसा लगा। आपके कमेंट से मुझे मोटिवेशन मिलता रहेगा और मैं आगे भी इसी प्रकार के लेख निरन्तर लाता रहूँगा और मैं यह उम्पीद भी करता हूँ कि आप मेरे आने वाले सभी लेखों को इसी तरह दिल से पढ़ते रहेंगे।


धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

MS Word क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Useful Shortcut Keys

MS Excel क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Shortcut Keys

अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे जोड़ें/ How to Connect Youtube Channel to Facebook Page

अवसाद (Depression) से बाहर आने के आसान तरीके/ Easy way to come out of Depression

क्या होती है RAM और यह कितने प्रकार की होती है/ What is the RAM and How many types of RAM

MS Powerpoint की बहुत ही Useful Shortcut Keys जो आपके कार्य को करेंगी आसान /Very Useful Shortcut Keys of MS Powerpoint