MS Powerpoint की बहुत ही Useful Shortcut Keys जो आपके कार्य को करेंगी आसान /Very Useful Shortcut Keys of MS Powerpoint
MS Powerpoint की बहुत ही Useful Shortcut Keys जो आपके कार्य को करेंगी आसान /Very Useful Shortcut Keys of MS Powerpoint
दोस्तों कैसे हैं आप सब, दोस्तों मैने अपने पिछले लेख में आपको MS Word की कुछ शार्टकट कीज बताई थी। आशा करता हूँ कि आपके लिए वह लाभदायक रही होगी। इसी प्रकार आज मैं आपको MS Powerpoint की कुछ शार्टकट कीज बताऊंगा जो कि आपके कार्य में आपको बहुत सहायता देंगी और आपके कार्य को जल्द पूर्ण करने में आपकी सहायता भी करेंगी। दोस्तों मैं साधारण भाषा में ही बात करता हूँ क्यूँकि मुझे लगता है कि साधारण भाषा में बात करने से, समझाने से चीजें जल्दी समझ आती हैं तो चलिए दोस्तों बिना समय को नष्ट किए शुरू करते हैं हमारा आज का लेख और इसमें मैं आपको डायरेक्ट MS Powerpoint की शार्टकट कीज बताऊँगा।
= Ctrl + A
2- Text को Bold करने के लिए, जो आपने Select किया है आप प्रयोग करें
= Ctrl + B
3- Select किए हुए Text, Object और Slide को Copy करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + C या Ctrl + Insert
4- Object या Slide को Duplicate करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + D
5- Text को Center करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + E
6- किसी शब्द को खोजने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + F
7- Objects को ग्रुप में जोड़ने के लिए जो Selected हैं आप प्रयोग करें
= Ctrl + G
8- जो Objects आपने ग्रुप किए हैं उन्हें अनग्रुप करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + Shift + G
9- किसी Word को Replace करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + H
10- Text को Italic करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + I
11- Text को Justified करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + J
12- यदि Insert Hyperlink पर जाना है तो आप प्रयोग करें
= Ctrl + K
13- Text को Left Side में करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + L
14- नयी Slide को यदि Insert करना है तो आप प्रयोग करें
= Ctrl + M
15- नयी Presentation को बनाने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + N
16- किसी बनी हुई Presentation को ऑपेन करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + O
17- Pen Tool का प्रयोग करने लिए Slideshow के समय आप प्रयोग करें
= Ctrl + P
18- Presentation को Save और Close करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + Q
19- Text को Right Side में Align करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + R
20- Presentation को Save करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + S
21- फॉन्ट Font Dialog Box को ऑपेन करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + T
22- Text को अन्डरलाईन करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + U
23- कॉपी किए हुए Text, Object और Slide को Paste
करने के लिए आप प्रयोग करें = Ctrl + V या Shift + Insert
24- ऑपेन Presentation को Close करने के लिए आप
प्रयोग करें = Ctrl + W या Ctrl + F4
25- Text, Object या Slide को कट करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + X
26- Redo करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + Y
27- Undo करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + Z
28- Paste Special के Dialog Box को ऑपेन करनेके लिए
आप प्रयोग करें = Ctrl + Alt + V
29- प्रिंट Preview देखने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + F2
30- Ribbon को शो या हाईड करने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + F1
31- जो Presentation आपकी ऑपेन है उससे दूसरी में
जाने के लिए आप प्रयोग करें = Ctrl + Tab
32- Slide Thumbnail पर जाकर click करके Presentation में एक
Slide ऊपर या नीचे जाने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + Up/Down Arrow
33- Slide Thumbnail पर जाकर click करके Presentation
की शुरूआत या अंत में Slide ले जाने के लिए आप प्रयोग करें
= Ctrl + Shift + Up/Down Arrow
तो दोस्तों आप मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और मुझे कमेंट करें कि आपको मेरा लेख कैसा लगा। आपके कमेंट से मुझे मोटिवेशन मिलता रहेगा और मैं आगे भी इसी प्रकार के लेख निरन्तर लाता रहूँगा और मैं यह उम्पीद भी करता हूँ कि आप मेरे आने वाले सभी लेखों को इसी तरह दिल से पढ़ते रहेंगे।
धन्यवाद!

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें