क्या होती है RAM और यह कितने प्रकार की होती है/ What is the RAM and How many types of RAM
क्या होती है RAM और यह कितने प्रकार की होती है/ What is the RAM and How many types of RAM
दोस्तों आज आप इस लेख में जानेंगे कि RAM होती क्या है। RAM वह मेमोरी होती है जो कि आपके Computer और Mobile के HANG होने का सबसे बड़ा कारण होती है यदि वह कम होती है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपके Computer या Mobile की RAM कम होती है तभी उसमें HANG होने की समस्यसा आती है तो जितनी अधिक RAM होगी उतना ही बेहतर आपका Computer या Mobile कार्य कर पाएगा तो आइये विस्तार से जानते हैं कि RAM क्या होती है और कितने प्रकार की होती है।
1- Random Access Memory (RAM) यह एक Temporary Storage होती है मतलब यह कि यदि जब आपका Computer या Mobile OFF होता है तो उसमें जो भी आपका डेटा होता वह रिमूव हो जाता है। इसे Volatile Storage भी कहते हैं। इस पर से जब डेटा रिमूव हो जाता है तो उसे वापिॅस नहीं लाया जा सकता।
दूसरे शब्दों में समझे कि आप अपने Device पर जो भी फाईल ऑपेन करते हैं वह RAM पर ही Run करती है। इसीलिए जब हम अपने Device पर एक साथ बहूत सारे Program या Application को ऑपेन करके उन पर कार्य करते हैं तो वह Slow वर्क करते हैं क्योंकि RAM के उपर Load बढ़ जाता है।
2- Static Random Access Memory (SRAM) यदि Device बन्द हो जात है तो इसका डाटा भी आपको नहीं मिल पाएगा। इसे Catch Memory भी कहा जाता है क्योंकि यह Data को तेजी से Access करती है।
3- Dynamic Radom Access Memory (DRAM) इसे आपको बार-बार Refresh करना पड़ता है क्योंकि इसकी Date को Access करने की स्पीड SRAM के मुकाबले कम होती है। यह मूल्य में भी कम होती है तो ज्यादातर Devices में इसी का प्रयोग किया जाता है।
तो दोस्तों आज के लेख में मैने आपको बहुत ही सरल तरीके से समझाने की कोेशिश की है कि RAM क्या होती है और यह कितने प्रकार ही होती है। आशा करता हूँ कि आप इसे अच्छे से समझ पाए होंगे।
दोस्तों आप मुझे Comment में बताइये कि आपको Computer से Related और किस प्रकार से जानकारी चाहिए। मैं कोशिश करूँगा कि मैं आपको वह भी सरल शब्दों में बता सकूँ।
आशा करता हूँ कि आप मेरे सभी लेखों को इसी प्रकार सहयोग देंगे।
धन्यवाद!

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें