MS Word क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Useful Shortcut Keys

MS Word क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Useful Shortcut Keys

दोस्तों कैसे हैं आप सब, दोस्तों जब हम किसी कम्प्यूटर पर काम करते हैं तो हमें उसमें कुछ बेसिक Software जरूर देखने को मिलते हैं और उनमें से एक बहुत ही महत्वपूर्ण Software हैं MS Word  तो आज के अपने इस लेख में मैं आपको MS Word के बारे में कुछ जानकारी दूँगा कि MS Word क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Useful Shortcut Keys कौन-कौन सी हैं, तो चलिए दोस्तों शूरू करते हैं।


MS Word क्या है-

दोस्तों आप इसके नाम से ही कुछ अंदाजा लगा पा रहे होंगे कि यह क्या है जी हाँ यह एक Word Processing Program है, जिसकी सहायता से हम अपने कार्य में प्रयोग होने वाले Documents, Projects आदि को तैयार कर सकते हैं और इस लिहाज से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण Software है तो कुल मिलकार यदि मैं कहूँ तो यह एक एैसा Software हैं जिसमें हम अपने Documents, Projects आदि को बना सकते हैं।

MS Word का Origin-

MS Word  का Origin 4 अप्रैल 1975 को हुआ था और जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसे भी Microsoft Corporation द्वारा ही मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया था।

MS Word का Extension-

इसके Extension की बात करें तो इसका Extension होता है = .docx

 

तो चलिए अब जानते हैं इसकी कुछ Useful Shortcut Keys के बारे में

MS Word की कुछ Useful Shortcut Keys-


पूरे डाक्यूमेंट (उसमें जो भी कुछ है) को सलेक्ट करने के लिए इसका यूज करें 

 Ctrl+A 

टेक्स्ट को बोल्ड (मोटा) करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+B

टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+C

फॉन्ट डायलोग बॉक्स को खोलने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+D

टेक्स्ट को सेन्टर में करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+E

टेक्स्ट को फाइन्ड (खोजने) के लिए इसका यूज कर 

Ctrl+F

पूरे डाक्यूमेंट में कहीं पर भी जाने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+G

एक टेक्स्ट को दूसरे टेक्स्ट से रिप्लेस करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+H

टेक्स्ट को ईटेलिक (तिरछा) करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+I

 

पैराग्राम को जस्टिफाई (बराबर) करने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+J

हाइपरलिंक लगाने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+K

टेक्स्ट को लैफ्रट एलाइन (बांयी साइड से लिखने) करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+L

 

पैराग्राफ को बांयी ओर से इंडेंट करने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+M

 

नया पेज खोलने के लिए इसका यूज करें           

Ctrl+N

पुरानी बनी फोईल को ओपेन (खोलने) के लिए इसका यूज करें

Ctrl+O

किसी भी डाक्यूमेंट, पेज को प्रिंट करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+P

पैराग्राफ को दांयी साईड शिफ्रट करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+R

 

अपने डॉक्यूमेंट को सेव (सुरक्षित) करने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+S

टेक्स्ट को अन्डरलाईन करने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+U

टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+V

खुले हुए पेजों को बन्द करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+W

टेक्स्ट को कट करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+X

जो भी मैटर अंडू किया है उसे रिडू करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+Y

यदि कुछ गलती से डिलीट हो गया है उसे वापस लाने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+Z

टेक्स्ट की फामेटिंग को कॉपी करने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+Shift +C

कॉपी की गई टेक्स्ट फार्मेटिंग को पेस्ट करने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+Shift +V

यदि आपको टेक्स्ट की फार्मेटिंग हटानी है तो उसके लिए इसका यूज करें

Ctrl+Space Bar

फॉन्ट के साईज को बढ़ाने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+Shift +>

फॉन्ट के साईज को घटाने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+Shift +<

फॉन्ट का डॉयलॉग बॉक्स को ओपेन करने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+Shift +F

टेक्स्ट का केस बदले के लिए इसका यूज करें 

Shift +F3

टेक्स्ट को अपर केस (कैपिटल लैटर) में करने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+Shift +A

 

टेबल में अगल सेल में जाने के लिए इसका यूज करें

Tab

टेबल में पिछले सेल में जाने के लिए इसका यूज करें 

Shift+Tab

 

टेक्स्ट के नीचे डबल लाईन लगाने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+Shift+D

टेक्स्ट के नीचे (सबस्क्रिप्ट) टेक्स्ट लिखने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+ =

टेक्स्ट के ऊपर (सुपरस्क्रिप्ट) टेक्स्ट लिखने के लिए इसका यूज करें 

Ctrl+Shift+ =

स्पेलिंग और ग्रामर चैक करने के लिए इसका यूज करें 

F7

पेज में बुकमार्क को लगाने के लिए इसका यूज करें

Ctrl+Shift+ F5

एक फाईल को सेव एज (Save As) करने लिए इसका यूज करें

F12

 

दोस्तों यें हैं कुछ MS Word की most useful shortcut Key जो इस लेख में मैने आपको बतायी हैं इन्हें आप अपने कार्य में यूज में लाइए और देखिए अपना वर्क इम्प्रूवमेंट।

तो दोस्तों आप मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और मुझे कमेंट करें कि आपको मेरा लेख कैसा लगा। आपके कमेंट से मुझे मोटिवेशन मिलता रहेगा और मैं आगे भी इसी प्रकार के लेख निरन्तर लाता रहूँगा और मैं यह उम्पीद भी करता हूँ कि आप मेरे आने वाले सभी लेखों को इसी तरह दिल से पढ़ते रहेंगे।


धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Corel Draw (कोरल ड्रा) सॉफ्रटवेयर क्या है, इसका Origin कब हुआ और इसकी Shortcut Keys

MS Excel क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Shortcut Keys

अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे जोड़ें/ How to Connect Youtube Channel to Facebook Page

अवसाद (Depression) से बाहर आने के आसान तरीके/ Easy way to come out of Depression

क्या होती है RAM और यह कितने प्रकार की होती है/ What is the RAM and How many types of RAM

MS Powerpoint की बहुत ही Useful Shortcut Keys जो आपके कार्य को करेंगी आसान /Very Useful Shortcut Keys of MS Powerpoint