अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे जोड़ें/ How to Connect Youtube Channel to Facebook Page
अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे जोड़ें / How to Connect Youtube Channel to Facebook Page
दोस्तों आज के लेख में हम एक ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिसके लिए कई लोग परेशान भी रहते होंगे कि इसे कैसे करें तो वह तरीका है अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से जोड़ना क्योंकि इसकी जरूरत सभी नए यूट्यूबर्स को पड़ती है उसका कारण है कि नए चैनल पर ज्यादा व्यूव नहीं आ पाते हैं, तो यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप आसानी से अपने यूट्यूब के विडियोज पर काफी अच्छे व्यूव पा सकते हैं। क्योंकि फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जिसको अधिकतर लोग यूज करते हैं और एक दूसरे से जुड़ते हैं तो होता क्या है कि बहुत से लाग अपने फेसबुक पर फेसबुक पेज बनाकर उस पर मैन्यूली अपनी यूट्यूब चैनल की लिंक शेयर करते हैं जिसमें हर बार काफी समय लगता है क्योंकि हर किसी व्यक्ति के पास ज्यादा समय नहीं होता है तो आज के लेख में मैं आपको यूट्यूब चैलन को अपने फेसबुक पेज से जोड़ना बताउंगा जिसके जरिए आपका विडयों ऑटोमेटकली फेसबुक पेज पर भी शेयर हो जाएगा। तो चलिए दोस्तों बिना देर किए मैं आपको इस जबरदस्त तरीके के बारे में बताता हूँ।
यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे जोड़ें
दोस्तों हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि फेसबुक एक बहुत ही बेहतरनी तरीका है अपने चैनल या अन्य किसी प्लेटफार्म पर अच्छा ट्रैफिक लाने का तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
दोस्तों इस तरीके के लिए आपको फेसबुक ऐप से नहीं करना है क्योंकि यह उस पर नहीं हो पाएगा। इसे हमें ब्राउजर के जरिए फेसबुक अकाउण्ट ऑपेन करके करना होगा और ध्यान रहे किसी आपको फेसबुक क्लासिक मोड में ही ऑपेन करना है।
1- सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक अकाउण्ट को ऑपेन करना है और उसमें अपना पेज स्लेक्ट करना है।
2- स्टेप नं- 1- के बाद आपको फेसबुक सर्च बॉक्स में यूट्यूब टैब लिखकर सर्च करना होगा।
3- स्टेप नं- 2- के बाद आपको बहुत सारे यूट्यूब टैब लिखे हुए दिखेंगे परन्तु आपको सबसे पहले वाला यूट्यूब टैब ही स्लैक्ट करना है।
4- स्टेप नं- 3- के बाद आपके सामने जो पेज ऑपने होगा उसमें आपको राईट साईड में ब्लू पट्टी पर Use App लिखा हुआ दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको अपना फेसबुक पेज स्लेक्ट करना और नीचे की तरफ आपको Add Page Tab लिखा हुआ दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
5- स्टेप नं- 4 के बाद आप देखेंगे कि आपके फेसबुक पेज में यूट्यूब का एक टैप जुड़ चुका है जिसे आप पेजेस मीनू में जाकर देख सकते हैं और यह आपको नीचे की तरफ दिखाई देगा।
6- स्टेप नं- 5 के बाद आपको यूटयूब टैब पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Application Setting लिखा हुआ दिखाई देखा आपको उसे क्लिक करना है और इसके बाद आपको यूट्यूब चैनल आईडी डालने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी यूट्यूब चैनल की आईडी डालनी है और यह आईडी आपको अपने यूट्यूब चैनल में जाकर मिल जाएगी।
तो इन सब स्टेप को पूरा करने पर आपका यूट्यूब चैनल आपके फेसबुक पेज से जुड़ जाएगा और अब आप जब कभी भी अपने यूट्यूब चैनल पर विडियों डालेंगे तो वह साथ फेसबुक पेज पर अपने आप पोस्ट हो जाएगी जिसके लिए आपको कुछ भी अलग से नहीं करना होगा।
तो दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी यइ जानकारी अच्छी और यूज़फूल लगी हो तो मुझे Comment करें और यदि आपको इसके बारे में कुछ और जानना हो तो भी मुझे Comment में बताऐं मैं आपको उसके बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा।
आशा करता हूँ कि आप मेरे सभी लेखों को इसी प्रकार सहयोग देंगे।
धन्यवाद!

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें