MS Paint क्या है और इसकी Shortcut Keys कौन-कौन सी हैं / What is MS Paint and what are its Shortcut Keys.

MS Paint क्या है और इसकी Shortcut Keys कौन-कौन सी हैं / What is MS Paint and what are its Shortcut Keys.

दोस्तों MS Paint विन्डोज का एक ड्राईग टूल है जो सभी विन्डोज के हर Version में इन्बील्ट होता है इससे आप Basic Commands और Basic Drawing करना सीखते हैं और बात करें कि जब भी कोई व्यक्ति कम्प्यूटर सॉफ्रटवेयर सीखने की शुरूआत करता है तो उसकी शुरूआत MS Paint से ही की जाती है क्योंकि जब पहली बार व्यक्ति कम्प्यूटर सीखने की शुरूआत करता है तो काफी समय तक उसके हाथ से माऊस ठीक प्रकार चलता ही नहीं है वह कन्ट्रोल ही नही हो पाता है तो माऊस चलाने की अच्छी प्रैक्टिस करने के लिए भी यह एक बहुत अच्छा टूल है तो कुल मिलकार बात करें तो MS Paint कम्प्यूटर सॉफ्रटवेयर सीखने का सबसे पहला टूल है। तो चलिए अब बात करते हैं कि इसकी कुछ Shortcut Keys हैं जो कि यदि आप सीख लेते हैं तो यह आपको लगभग हर एक सॉफ्रटवेयर में एक सी ही मिलेंगी तो इनको जानना और सीखना भी बहुत जरूरी है तो दोस्तों चलिए जानते हैं अब कुछ Useful Keys के बारे में।


File Menu
ऑपेन करने के लिए आप प्रयोग करें = Alt + F

Home Tab ऑपेन करने के लिए आप प्रयोग करें = Alt + H

View Tab ऑपेन करने के लिए आप प्रयोग करें  = Alt + V

नई File ऑपेन करने के लिए आप प्रयोग करें    = Ctrl + N

जो फाईल पहले से Save है उसे ऑपेन करने के आप प्रयोग करें  = Ctrl + O

File को Save करने के लिए आप प्रयोग करें     = Ctrl + S

Text को Bold करने के लिए आप प्रयोग करें     = Ctrl + B

Text को Italic करने के लिए आप प्रयोग करें    = Ctrl + I

Text को Underline करने के लिए आप प्रयोग करें       = Ctrl + U

पूरे Text को Select करने के लिए आप प्रयोग करें        = Ctrl + A

File को Print करने के लिए आप प्रयोग करें sa     = Ctrl + P

लिखे हुए Text को Cut करने के लिए आप प्रयोग करें    = Ctrl + X

लिखे हुए Text को Copy करने के लिए आप प्रयोग करें  = Ctrl + C

जिस भी Text को Copy या Cut किया गया है उसे Paste करने के लिए आप प्रयोग करें   = Ctrl + V

Drawing को बड़ा Zoom in करके देखने के लिए आप प्रयोग करें = Ctrl + PageUp

Drawing को छोटा Zoom Out करके देखने के लिए आप प्रयोग करें = Ctrl + Page Down

Ruler बार को Hide और Unhide करने के लिए आप प्रयोग करें = Ctrl + R

अपने Page को Full Screen करके देखने के लिए आप प्रयोग करsa = Ctrl + F11

दोस्तों यें हैं कुछ MS Paint के Useful Keys जो इस लेख में मैने आपको बतायी हैं इन्हें आप अपने कार्य में यूज में लाइए और देखिए अपना वर्क इम्प्रूवमेंट

तो दोस्तों आप मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और मुझे कमेंट करें कि आपको मेरा लेख कैसा लगा। आपके कमेंट से मुझे मोटिवेशन मिलता रहेगा और मैं आगे भी इसी प्रकार के लेख निरन्तर लाता रहूँगा और मैं यह उम्पीद भी करता हूँ कि आप मेरे आने वाले सभी लेखों को इसी तरह दिल से पढ़ते रहेंगे।


धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

MS Word क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Useful Shortcut Keys

Corel Draw (कोरल ड्रा) सॉफ्रटवेयर क्या है, इसका Origin कब हुआ और इसकी Shortcut Keys

MS Excel क्या है, इसका Origin कब हुआ, इसका Extension क्या है और इसकी Very Useful Shortcut Keys

अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज से कैसे जोड़ें/ How to Connect Youtube Channel to Facebook Page

अवसाद (Depression) से बाहर आने के आसान तरीके/ Easy way to come out of Depression

क्या होती है RAM और यह कितने प्रकार की होती है/ What is the RAM and How many types of RAM

MS Powerpoint की बहुत ही Useful Shortcut Keys जो आपके कार्य को करेंगी आसान /Very Useful Shortcut Keys of MS Powerpoint